मामा के घर आए भांजे की सरपंच परिवार ने पीट-पीटकर की हत्या,परिजनों ने हाईवे किया जाम, 8 पर हत्या का मामला दर्ज, मांग पुरी प्रशासन ने पांच दिन में जांच कर दिया कार्यवाही का आश्वासन

मामा के घर आए भांजे की सरपंच परिवार ने पीट-पीटकर की हत्या,परिजनों ने हाईवे किया जाम, 8 पर हत्या का मामला दर्ज, मांग पुरी प्रशासन ने पांच दिन में जांच कर दिया कार्यवाही का आश्वासन




शिवपुरी के इंदरगढ़ गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में मंगलवार शाम एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में सरपंच परिवार पर आरोप लगे हैं। मामले में पुलिस ने सरपंच उसकी पत्नी और बेटे सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। वहीं, बुधवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों से सुभाषपुरा थाना पर शव रखकर एनएच-46 पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम में पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा शामिल हुए। चक्का जाम पर बैठे लोगो ने प्रशासन के आगे मांग रखी जिसको प्रशासन ने मान कर पांच दिन में पुरा करने के लिए कहा है। परिजनो की मांग है कि मृतक के परिजनो को आर्थिक सहायता,आरोपियो का सरकारी भूमि से कब्जा को हटाया जाए, सरपंच को पद से तत्काल निलंबित किया जाए, थाने पर पुलिस जवान के द्धारा किया गया दुरव्यावहार पर जवान को सस्पेंड किया जाए, व पीड़ित परिवार को एक बंदूक का लाईसेंश बनाया जाए, प्रशासन ने पांच दिन का समय लेकर मृतक के परिजनो की सारी मांग मान ली है। मामले में अभी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वेच्छानुदान मद से 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए है।
बोरवेल को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार बता दें कि मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला 30 साल का नारद जाटव पुत्र विष्णु जाटव सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव अपने मामा के यहां आया हुआ था। यहां नारद और सरपंच पदम धाकड़ के बीच खेत में लगे बोरवेल को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में नारद ने बोरवेल पाइप लाइन उखाड़कर फेंक दिया था। इसके बाद झगड़ा हुआ और सरपंच पदम धाकड़, उसके भाई मोहर पाल धाकड़, सरपंच पुत्र अंकेश धाकड़, जसवंत धाकड़ और सरपंच की पत्नी दाखा बाई और विमल धाकड़, निक्की उर्फ अवधेश धाकड़, बेताल धाकड़ ने लाठियों से पीट पीट कर नारद की हत्या कर दी।

जीतू पटवारी ने लिखा - भाजपा की घोर विडंबना देखिए!
ऑल इंडिया कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले पर अपने एक हैंडल पर लिखा -
एक तरफ पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है, बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की बातें हो रही हैं, और दूसरी तरफ भाजपा के राज में मेरे दलित भाई को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है। 21वीं सदी में भी मेरे दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, और यहां उनके संरक्षण में पनप रहा माफिया मेरे दलित परिवारों पर हर रोज अत्याचार के नए किस्से लिख रहा है। संविधान को बचाने की लड़ाई इसलिए जरूरी है, ताकि कोई और दलित भाई अत्याचार का शिकार न हो सके। ईश्वर नारद जाटव जी की आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा-
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक युवक को गंभीर चोट आई जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार बहुत ही दु:खद है। मैंने प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी को घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिलने हेतु निर्देशित किया था, आप वहां पहुंच भी गए हैं। मध्यप्रदेश में ऐसी क्रूरता एवं अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। पुलिस कार्रवाई में 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर लिखा
शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद और मारपीट में घायल हुए श्री नारद जाटव जी के निधन का समाचार अत्यंत कष्टदायी है। मामला संज्ञान में आने के बाद मैंने तुरंत ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।  ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें।