बेरीकेड से टकराने पर हुआ हादसा एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, एक को ग्वालियर किया रेफर,जबरन पीएम कराने के लिए मृतक के परिजनों के साथ मारपीट, छीने मोबाईल
बेरीकेड से टकराने पर हुआ हादसा एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, एक को ग्वालियर किया रेफर,जबरन पीएम कराने के लिए मृतक के परिजनों के साथ मारपीट, छीने मोबाईल
|
पीएम |
पीएम |
पोहरी चौराहे पर धरना प्रदर्शन |
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के बकसनपुर के रहने वाले रविंद्र पाल, रामवीर पाल,व राजकुमार पाल मंगलवार की रात अपनी बहन के गांव क्रोली जा रहे थे तभी सुरवाया थाने के पास कुछ पुलिस वाले बेरीकेट लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे जब रविन्द्र पाल सुरवाया पर पहुंचा तो बेरीकेंट पर खडे कुछ पुलिस वालो ने एक दम से ही बेरीकेट लगा दिया जिससे करीब 50 मीटर तक रविन्द्र की गाडी फिसलती हुई चली गई इस हादसे में रविन्द्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई वही रविन्द्र के साथ मौजूद रामवीर पाल व राजकुमार पाल दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए बेरीकेट से एक का पैर भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में छीने मोबाईल
मृतक रविन्द्र पाल सहित दोनो घायलो को जिला अस्पताल में लाया गया मृतक के साथ उसके परिजन और रिश्वतेदार भी जिला अस्पताल पहुंचे जहा एक गंभीर घायल को ग्वालियर रेंफर कर दिया गया है। धर्मेन्द्र पाल ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस ने मृतक के परिजनो पर जबरन पोस्टमर्टन कराने का दबाव डाया जब मना किया तो कोतवाली टीआई शसिल दो गडियों से करीब 10 से 15 पुलिस वालो ने मिलकर मृतक के परिजनो सहित मृतक व घायलो के परिजनो को अस्पताल अंदर वाले गेट में बंद कर गाली गलौच कर लाडी डंडो से मारपीट की इतना ही नही पुलिस वालो की वीडियो बना रहे करीब 7 लोगो के मोबाईल छीने और तीन लोगो को कोतवाली पुलिस पकड़ कर ले गई जिन्हे सुवह 6 बजे छोडा है सभी के मोबाई फोन से मारपीट की वीडियो भी डिलीट करवा दी है। पुलिस की बरबर्ता यही खत्म नहीं हुई सुबह जब हुआ तो दोपहर को एक व्यक्ति को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस से भी उठा लिया और उससे फोन छीन कर वीडियो डिलीट करवाई गई।
मौके पर पहुंचे एसपी ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
जब मृतक को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचे तो वहा पाल समाज व गांव के करीब एक सेकडा लोग मौजूद थे और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे थे लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी पहुंचे और मृतक के परिजनों को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर शहर के दोनो थाना प्रभारी व सुरवाया थाना प्रभारी और एसडीओपी मौजूद रहे लेकिन कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुवे मौके पर मौजूद नहीं थे क्योंकि लोगों को आरोप था कि रात में कोतवाली पुलिस के जिन लोगो के मोबाईल छीने उनके साथ कोतवाली टीआई रोहित दुवे भी मौजूद थे उन्होंने लोगों को अस्पताल में अंदर का गेट लगाकर मारपीट की जब एसपी मृतक के परिजनो से बात कर रहे थे उस समय टीआई रोहित दुवे कोतवाली में ही थे लेकिन लोग पहचान न ले इस वजह से वह पीएम हाउस नहीं पहुंचे। एसपी की समझाइस के बाद परिजनों ने पीएम करवा लिया।
पीएम के बाद किया पोहरी चौराहे पर धरना प्रदर्शन
मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों ने पीएम के बाद पोहरी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और चौराहे के चारो तरफ लोग लाइन लगाकर बैठ गए इसकी सूचना पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन पहुंचे और परिजनों को आश्वासन देने लगे लेकिन परिजन फिर भी नहीं माने और धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे इसके कुछ देर बाद पुलिस की तरफ से बताया कि गया कोतवाली मे पदस्थ कुछ आरक्षकों के लाइन में अटैचमेंट करने की कार्रवाही की गई है जो दोषी है लेकिन फिर भी मृतक के परिजनों का कहना था कि कोतवाली टीआई को हठाने की कार्रवाही करें वह आरक्षकों को साथ लेकर आए थे उन्होंने ही अस्पताल मारपीट कर मोबाइल छीने, साथ ही सरुवाय पर बैरिकेड लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो, विधायक के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद था साथ में एडिशनल एसपी भी मौजूद थे लेकिन यहां पर भी कोतवाली टीआई रोहित दुवे नजर नहीं आए।
मृतक के परिजन यह कर रहे मांग
मृतक के परिजनों की मांग है कि अस्पताल में टीआई रोहित दुवे व कोतवाली पुलिस के अन्य लोगो ने मृतक के परिजनों व रिश्तेदारो के साथ मारपीट कर मोबाइल छीने है टीआई सहित आरक्षकों पर कार्यवाही हो साथ ही सुरवाय पर बेरीकेट को एक दम से लगाने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए और मृतक के परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए व 25 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर खबर लिखने तक धरना प्रदर्शन जारी है। ।
आपने कहा
मैने पूरा मामला एडिशनल एसपी को दिया है वह मामले की जांच कर रहे है कोतवाली टीआई पर मारपीट के आरोप लगे है उनकी जांच करा रहे है कोतवाली टीआई रोहित दुवे को पीएम हाउस पर जाने के लिए मैने ही मना किया था क्योकि सि पर आरोप लगे है वह परिजनो के समझाए यह उचित नहीं था।
अमन सिंह राठौड़ एसपी शिवपुरी
Tags:
शिवपुरी