शिकायत के 1 माह बाद भी नहीं सुधरे आगनवाड़ी केन्दो के हालात, कागजो में ही बट रहा पोषण आहार,लम्बे समय से जिले में पदस्थ होने के चलते जनप्रतिनिधियो की भी नहीं सुन रहे देवेन्द्र सुन्दरियाल, कागजो में हो रही कुपोषण बच्चो की दर कम
शिकायत के 1 माह बाद भी नहीं सुधरे आगनवाड़ी केन्दो के हालात, कागजो में ही बट रहा पोषण आहार,लम्बे समय से जिले में पदस्थ होने के चलते जनप्रतिनिधियो की भी नहीं सुन रहे देवेन्द्र सुन्दरियाल, कागजो में हो रही कुपोषण बच्चो की दर कम
देवेन्द्र सुन्दरियाल |
शिवपुरी। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के लिए लगातार एक के बाद एक नया प्रयास कार्यक्रमो के माध्य व अपनी योजनाओं के माध्य से करती रहती है कुपोषण की दर अधिकतर आदिवासियों व गरीबी रेखा में जीवन यादव करने वाले बच्चो में देखने को मिलती है सरकार इसके लिए कई योजना चलाकर बच्चो में इस दर को कम करने व उसकी शुरुवाती शिक्षा को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है लेकिन शिवपुरी जिला एक ऐसा जिला है यहां शिकायते करते के बाद भी आगनवाडी केन्द्रो के हालात नहीं सुधर रहे है यहां हाताल ऐसे है कि आगनवाडी कई महिनो से बंद पड़ी हुई है और बच्चो को कागजो में खाना और योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है कुपोषण बच्चो की दर बड़ी जा रही है बच्चो को मिलने वाली सुविधा को अधिकारी कागजो में धोडा रहे है। कोलारस जनपद पंचायत के चिलावदा गांव में आदिवासियों के कई परिवार निवास करने है इस गांव के बच्चो को अधिकारी कागजो में सरकारी योजनाओ का लाभ व खाना खिला रहे है आगनवाड़ी के दरवाजे पर कटीले तार लगा कर रास्ता बंद किया गया है आगनवाड़ी के ब्रान्डे में गंदगी की भरमार है इस तरह के मामले जिले भर की आनवाडियो में देखने को मिल रहे है जिसकी शिकायत स्थानिय जनप्रतिनिधियों ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी देवन्द्र सुन्दरियाल से कई बार की है लेकिन देवेन्द्र सुन्दरियाल ने जनप्रतिनिधियो की एक भी बात को महत्व नहीं दिया जनप्रतिनिधियो ने इस बात की शिकायत प्रभारी मंत्री से भी की और प्रभारी मंत्री ने सभागर की बैठक में ही आगनवाडियों के हालात सुधारने के लिए देवेन्द्र सुन्दरियाल को निर्देश दिए लेकिन इसके बाद भी अभी तक जिले की आगनवाडियों के हालात नहीं सुधरे है इसकी खास बजह यह भी हो सकती है कि देवेन्द्र सुन्दरियाल को शिवपरी जिले में काफी समय हो चुका है और अब उन्होने अपने फैर गहराई से भी जिले में जमा जिऐ है।
बॉक्स
शिकायत के बाद भी हालात नहीं सुधरे
जिले भर की आगनवाडियो में हालात सुधारने के लिए अब तक जिला पंचायत सदस्य अबदेश बेडिया जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने अपने लेटर पैड़ के माध्य से लिखित शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को दर्ज कराई है वही जनसुवाई में प्रति मंगलवार को भी आगनवाडियो में माध्यन भोजन व सरकारी योजनाओ के लाव न मिलने की शिकायत आती रहती है शिकायत में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने बताया है कि जिले में संचालित आंगनवाडी केन्द्रो पर सांझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों को पोषण आहार नास्ता और भोजन वितरित नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं कहीं पर नास्ता व भोजन वितरण भी हो रहा है तो मेन्यू के अनुसार नहीं हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने बीते 15 नवंबर को जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह शिकायत की थी। इस शिकायत पर जिले के प्रभारी मंत्री ने असंतोष जाहिर किया था और अपनी तरफ से यह आदेश किया था कि जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मेन्यू अनुसार ही नाश्ता व भोजन दिया जाए। साथ ही बताया था कि सेक्टर पर्यवेक्षक का दायित्व होता है कि वह आंगनवाडी केन्द्रों पर वितरित किए जाने वाले पोषण आहार कि नियमित मॉनिटरिंग करें। साथ ही कहा की स्वसहायता समूह द्वारा नाश्ता भोजन नहीं बांटा जाता है या फिर गुणवत्ताविहीन दिया जाता है तो परियोजना अधिकारी कार्यवाही करते हुए समूह का अनुबंध निरस्त कर अन्य समूह से अनुबंध कर नियमित नाश्ता व भोजन वितरित कराए। जिले में संचालित लगभग 2500 हजार आंगनवाडी केन्द्र ना तो समय से खुल रहे हैं और न ही उनमें ठीक ढंग से पोषण आहार व कुपोषण बच्चो को प्रोटीन युक्त भोजन वितरण किया जा रहा है।
आपने कहा
कोलारस जनपद पंचायत के चिलावदा गांव में मैं पता करवाता हँू और में खुद भी जाने की कोशिश करुगां क्या हालात है में दिखवा लेता हूँ।
देवेन्द्र सुन्दरियाल महिला बाल विकास अधिकारी
आपने कहा
जिले की सभी आगनबाडियों में खाने की गुणवत्ता व मेन्यू अनुसार खाने को लेकर प्रभारी मंत्री की बैठक में मुद्दा उठा था। मंत्री ने दिशा निर्देश भी दिए थे लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ है।
नेहा यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष
बॉक्स
शिकायत के बाद भी हालात नहीं सुधरे
जिले भर की आगनवाडियो में हालात सुधारने के लिए अब तक जिला पंचायत सदस्य अबदेश बेडिया जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने अपने लेटर पैड़ के माध्य से लिखित शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को दर्ज कराई है वही जनसुवाई में प्रति मंगलवार को भी आगनवाडियो में माध्यन भोजन व सरकारी योजनाओ के लाव न मिलने की शिकायत आती रहती है शिकायत में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने बताया है कि जिले में संचालित आंगनवाडी केन्द्रो पर सांझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों को पोषण आहार नास्ता और भोजन वितरित नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं कहीं पर नास्ता व भोजन वितरण भी हो रहा है तो मेन्यू के अनुसार नहीं हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने बीते 15 नवंबर को जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह शिकायत की थी। इस शिकायत पर जिले के प्रभारी मंत्री ने असंतोष जाहिर किया था और अपनी तरफ से यह आदेश किया था कि जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मेन्यू अनुसार ही नाश्ता व भोजन दिया जाए। साथ ही बताया था कि सेक्टर पर्यवेक्षक का दायित्व होता है कि वह आंगनवाडी केन्द्रों पर वितरित किए जाने वाले पोषण आहार कि नियमित मॉनिटरिंग करें। साथ ही कहा की स्वसहायता समूह द्वारा नाश्ता भोजन नहीं बांटा जाता है या फिर गुणवत्ताविहीन दिया जाता है तो परियोजना अधिकारी कार्यवाही करते हुए समूह का अनुबंध निरस्त कर अन्य समूह से अनुबंध कर नियमित नाश्ता व भोजन वितरित कराए। जिले में संचालित लगभग 2500 हजार आंगनवाडी केन्द्र ना तो समय से खुल रहे हैं और न ही उनमें ठीक ढंग से पोषण आहार व कुपोषण बच्चो को प्रोटीन युक्त भोजन वितरण किया जा रहा है।
आपने कहा
कोलारस जनपद पंचायत के चिलावदा गांव में मैं पता करवाता हँू और में खुद भी जाने की कोशिश करुगां क्या हालात है में दिखवा लेता हूँ।
देवेन्द्र सुन्दरियाल महिला बाल विकास अधिकारी
आपने कहा
जिले की सभी आगनबाडियों में खाने की गुणवत्ता व मेन्यू अनुसार खाने को लेकर प्रभारी मंत्री की बैठक में मुद्दा उठा था। मंत्री ने दिशा निर्देश भी दिए थे लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ है।
नेहा यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष
Tags:
शिवपुरी