गुणवत्ताहीन कार्य से भ्रष्टाचार की भेंट चढी गौशाला निर्माण का 37.63 लाख का पेमेंट करने की तैयारी

 गुणवत्ताहीन कार्य से भ्रष्टाचार की भेंट चढी गौशाला निर्माण का 37.63 लाख का पेमेंट करने की तैयारी 

गौशाला निर्माण
शिवपुरी जिले की कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खरई में 37 लाख 63 हजार रुपए से गौशाला का निर्माण कार्य किया गया है लेकिन यह निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन किया गया है गौशाला की दीवार अभी से चटकने लगी है गौशाला निर्माण के समय अगर इंजीनियर जांच करता तो शायद काम कुछ और होता या फिर ये कहे ही इंजीनियर की मिली भगत से ही गौशाला का गुणवत्ताहीन काम हुआ है अब अधिकारियों की मिलीभगत से उसका पेमेंट करने की तैयारी की जा रही है भ्रष्टाचार की सारी हदे पार कर चुके आर ई एस विभाग अभी भी भ्रष्टाचार कर रह है और बिना जांच पड़ताल के फाइलो का भुगतान करने में लगे हुए है गुणवत्ताहीन और भ्रष्टाचार की भेंट चढने वाले कामो की फाइलो को भी पास कर पेमेंट किए जा रहे है। अब देखना होगा की समाचार प्रकाशित होने के बाद भी विभाग इसका पेमेंट करता है की नहीं।