भोपाल से सिंगल ट्रांसफर तीसरी बार इसी शहर में वापसी, कितना व्यवस्थित हुआ शहर...?, लगभग 8 साल के कार्यकाल में एक भी सिग्नल लाईट चालू नहीं करा सके रणवीर सिंह यादव
भोपाल से सिंगल ट्रांसफर तीसरी बार इसी शहर में वापसी, कितना व्यवस्थित हुआ शहर...?, लगभग 8 साल के कार्यकाल में एक भी सिग्नल लाईट चालू नहीं करा सके रणवीर सिंह यादव
रणवीर सिंह यादव |
8 साल में कितना व्यवस्थित हुआ शहर
शिवपुरी शहर में ट्रैफिक प्रभारी की कमान संभाल रहे रणवीर सिंह यादव को इस शहर में करीब आठ साल का समय हो चुका है इस बीच कुछ महिनो के लिए दो बार उनका ट्रांसफर पास के अन्य जिले में भी हुआ था लेकिन अब फिर से भोपाल से अपना सिंगल ट्रांसफर कराकर वापस रणवीर सिंह यादव इसी शहर में आ चुके है और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से व्यवस्थित करने में लगे है लेकिन सवाल यहां है कि करीब 8 साल तक इस शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था संभाल चुके ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने शहर को कितना व्यवस्थित किया है..? शहर को व्यवस्थित करने के नाम पर केवल दिखावा और आम गरीब लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई है धरातल पर कुछ भी नहीं उतार सके है।
8 साल में शहर की 1 लाईट भी चालू नहीं करा सके रणवीर सिंह यादव
इस शहर में करीब 8 साल का समय गुजार चुके ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव, शहर में एक भी ट्रैफिक सिग्नल लाईट चालू नहीं कर सके है चाहे वह शहर का माधव चौक चौराहा हो, गुरुद्वारा चौक हो,ग्वालियर बाईपास हो या फिर गुना बाईपास हो शहर के किसी भी चौराहे की एक भी सिंगल चाईट चालू नहीं है जिस पर ट्रैफिक रुकता हो शहर में कितने हाथ ठेले वाले को व्यवस्थित किया गया है शहर की सुनार गली में कितनी ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी है..? शहर के नाके चौराहो पर ट्रफिक पुलिस तैनात की जाती है लेकिन इसके बाद भी सेठो के गोदामो व अवैध रेत के फड़ो पर नो इंट्री में भारी वहान प्रवेश कर खाली होते है कई वार भारी वहानो के प्रवेश से कई बडे बडे हदसो हो चुके है लेकिन इसके बाद भी कोई कुछ नहीं करता केवल शहर को लूठा जा रहा है ।
शहर को व्यवस्थित करने का एक भी काम सफल नहीं
पिछले आठ सालो में रणवीर सिंह यादव के द्धारा शहर को व्यवस्थित करने के कई सारे प्रयास नगर पालिका व अपने स्तर से किए है लेकिन एक भी प्रयाल धरातल पर लागू नहीं हुआ है शहर में जो परेशनी आज से आठ साल पहले थी वह आज भी मौजूद है शहर में ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी लेकिन एक भी चालू नही विफल, टेकरी गली की पार्किंग विफल, हाथ ठेला वालो को व्यवस्थित करने का प्रयास विफल, नो एंट्री के लिए लगाए गए लोहे के होल्डिग आज भी टूटा पडा विफल, नो एंट्री में आज भी वहानो का प्रवेश हो रहा विफल, शहर में कई जगह पार्किंग चिन्हित की गई विफल, शहर में आए दिन जाम के हालात बने रहते है। कई दुकानदारों ने दुकान के बहान फुटपाथ पर सामान रखा हुआ है केवल चालानी कार्यवाही तक सीमित रहे ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह हाल भी शहर बैहाल।कटना है जिससे करीब
10 दिनो से लगातार चालानी कार्यवाही
शहर में यातायात थाने के सामने पिछले 10 दिनो में लगातार दो पहिया वाहनों के चालान काटे जा रहे है सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि यह चालानी कार्यवाही इस साल के टारगेट को पूरा करने के लिए की जा रही है टार्गेट में करीब 900 गाडियो व 5 लाख रुपए का चालान करना बताया जा रहा है जब इस संबध में ट्रैफिक प्रभारी से पूछा गया तो वह बहाना बना कर इसे रोज की कार्यवाही बताने लगे बोले यह तो रोज जो चालानी कार्यवाही होती है उसके हिसाब से किए जा रहे है।
आपने कहा
शहर में तीन स्थान पर सिग्नल लाइट लगी हुई है अभी एक भी चालू नहीं है में नगर पालिका सीएमओं और कलेक्टर सर से बात कर उन्हें ठीक कराने की कोशिश करता हूँ अगर वह राजी होते है तो शहर में गुरुद्वारे पर पर्याप्त जगह नहीं है वहा लाइट गलत लगी है शहर को व्यवस्थित करने के कई प्रयास अभी तक किए गए है धरातल पर लागू कराने के लिए भी प्रयास किए जाएगे शहर में भारी बहाने के प्रवेश पर चालानी कार्यवाही की जाती है अब नो एंट्री में प्रवेश नहीं हो सके इससे भी और कडे प्रयास किए जाएगे।
रणवीर सिंह यादव ट्रैफिक प्रभारी शिवपुरी
8 साल में शहर की 1 लाईट भी चालू नहीं करा सके रणवीर सिंह यादव
इस शहर में करीब 8 साल का समय गुजार चुके ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव, शहर में एक भी ट्रैफिक सिग्नल लाईट चालू नहीं कर सके है चाहे वह शहर का माधव चौक चौराहा हो, गुरुद्वारा चौक हो,ग्वालियर बाईपास हो या फिर गुना बाईपास हो शहर के किसी भी चौराहे की एक भी सिंगल चाईट चालू नहीं है जिस पर ट्रैफिक रुकता हो शहर में कितने हाथ ठेले वाले को व्यवस्थित किया गया है शहर की सुनार गली में कितनी ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी है..? शहर के नाके चौराहो पर ट्रफिक पुलिस तैनात की जाती है लेकिन इसके बाद भी सेठो के गोदामो व अवैध रेत के फड़ो पर नो इंट्री में भारी वहान प्रवेश कर खाली होते है कई वार भारी वहानो के प्रवेश से कई बडे बडे हदसो हो चुके है लेकिन इसके बाद भी कोई कुछ नहीं करता केवल शहर को लूठा जा रहा है ।
शहर को व्यवस्थित करने का एक भी काम सफल नहीं
पिछले आठ सालो में रणवीर सिंह यादव के द्धारा शहर को व्यवस्थित करने के कई सारे प्रयास नगर पालिका व अपने स्तर से किए है लेकिन एक भी प्रयाल धरातल पर लागू नहीं हुआ है शहर में जो परेशनी आज से आठ साल पहले थी वह आज भी मौजूद है शहर में ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी लेकिन एक भी चालू नही विफल, टेकरी गली की पार्किंग विफल, हाथ ठेला वालो को व्यवस्थित करने का प्रयास विफल, नो एंट्री के लिए लगाए गए लोहे के होल्डिग आज भी टूटा पडा विफल, नो एंट्री में आज भी वहानो का प्रवेश हो रहा विफल, शहर में कई जगह पार्किंग चिन्हित की गई विफल, शहर में आए दिन जाम के हालात बने रहते है। कई दुकानदारों ने दुकान के बहान फुटपाथ पर सामान रखा हुआ है केवल चालानी कार्यवाही तक सीमित रहे ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह हाल भी शहर बैहाल।कटना है जिससे करीब
10 दिनो से लगातार चालानी कार्यवाही
शहर में यातायात थाने के सामने पिछले 10 दिनो में लगातार दो पहिया वाहनों के चालान काटे जा रहे है सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि यह चालानी कार्यवाही इस साल के टारगेट को पूरा करने के लिए की जा रही है टार्गेट में करीब 900 गाडियो व 5 लाख रुपए का चालान करना बताया जा रहा है जब इस संबध में ट्रैफिक प्रभारी से पूछा गया तो वह बहाना बना कर इसे रोज की कार्यवाही बताने लगे बोले यह तो रोज जो चालानी कार्यवाही होती है उसके हिसाब से किए जा रहे है।
आपने कहा
शहर में तीन स्थान पर सिग्नल लाइट लगी हुई है अभी एक भी चालू नहीं है में नगर पालिका सीएमओं और कलेक्टर सर से बात कर उन्हें ठीक कराने की कोशिश करता हूँ अगर वह राजी होते है तो शहर में गुरुद्वारे पर पर्याप्त जगह नहीं है वहा लाइट गलत लगी है शहर को व्यवस्थित करने के कई प्रयास अभी तक किए गए है धरातल पर लागू कराने के लिए भी प्रयास किए जाएगे शहर में भारी बहाने के प्रवेश पर चालानी कार्यवाही की जाती है अब नो एंट्री में प्रवेश नहीं हो सके इससे भी और कडे प्रयास किए जाएगे।
रणवीर सिंह यादव ट्रैफिक प्रभारी शिवपुरी
Tags:
शिवपुरी