बिना जांच पड़ताल के विभाग से लाखो रुपये के पेमेट कराने की तैयारी कही बिना निर्माण कार्य के तो कही निर्माण में लाखो रुपए का भ्रष्टाचार
तालाब निमार्ण के नाम पर 30 लाख आहारण करने की तैयारी
तालाब निमार्ण के नाम पर 30 लाख आहारण करने की तैयारी |
पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अगर्रा के गांव भावखेडी तालाब निमार्ण के नाम पर 30 लाख आहारण करने की तैयारी में नवीन तालाव निर्माण के नाम पर लाखो रुपए का भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर ली गई है। और कुछ दिनो में इसका पैमेंट भी होने वाला है भावखेड़ी गांव में करीब 30 लाख 40 हजार रुपय की लागत से नवीन तालाब निर्माण होना था लेकिन ऐसा ना करते हुए गांव में तालाब निर्माण के नाम पर गांव की पुरानी नरियां के पानी को एक तरफ से लाल मुरम से रोककर तालाब निर्माण कार्य बताया जा रहा है लाल मुरम की पार बनाकर जिस नरियां के पानी को रोका गया है उस पार पर न तो पत्थर लगाए गए है और ना ही पार में पानी की निकासी के लिए कोई गेट बनाया गया है। पुरानी नरिया में लाल मुरम से पार बनाकर नियमो को ताक पर रखकर इंजीनियर व सरपंच सचिव की मिली भगत से करीब 30 लाख 40 हजार रुपये की राशि को आहारण करने की तैयारी की जा रही है। नियमों को ताक पर रखकर बिना जांच के विभाग इसका पेमेंट भी करने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो करीब 30 लाख 40 हजार रुपये की राशि का भारी भ्रष्टाचार होगा।
आपने कहाग्राम पंचायम अगर्रा के भावखेड़ी गांव में शंकर जी के मंदिर के पास नवीन तालाब निर्माण हुआ है उसमें से 10 लोग मोटर चला रहे है मेरे पास तालाब के फोटो नहीं है मैं अभी एक मीटिंग में जा रहा हूँ।
हरीश शर्मा इंजीनियर पोहरी जनपद