बिना सीसी रोड़ के पैमेंट, नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने की तैयारी में है

 बिना सीसी रोड़ के पैमेंट, नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने की तैयारी में है

 भोजपुर गांव से देवरीखुर्द के लिए

पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उपसिल के देवरीखुर्द गांव में भोजपुर गांव से देवरीखुर्द के लिए करीब 13 लाख 62 हजार रुपए से सीसी रोड का निर्माण कार्य होना था लेकिन नही हुआ भोजपुर गांव की रोड से देवरीखुर्द गांव के जिस रास्ते पर निर्माण कार्य होना था उस रास्ते को तार से किसी ग्रामीण ने बंद कर रखा है देवपुरी खुर्द से भोजपुर के लिए जो रास्ता गया है उस पर देवरीखुर्द गांव में ही लाल मुरम डाली गई है इसके अलावा कोई कार्य नहीं हुआ है गांव वालो ने बताया कि गांव में भोजपुर से देवरीखुदर्ज के लिए कोई भी सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। गांव से दो रास्ते भोजपुर के लिए जाते है जिसमे एक चालू है जिस पर आधी रस्ता तक ही खरंजा लगा हुआ है। इंजीनियर सरपच संचिव व विभाग के अधिकारी इस रोड़ को कागजो में पूरा बता कर पैमेंट निकालने की तैयारी में है और विभाग की मिली भगत से कुछ दिनो में इसका पैमेंट भी होने वाला है। इस रोड को विभाग के अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने की तैयारी में है। अब देखना होगा की खबर का प्रकाशन के बाद भी अधिकारी मामले की जांच करते है य नहीं या फिर ठेकेदार अपनी मिली भगत से बिना सीसी निर्माण के पेमेट करा लेगा।