करोड़ो रुपए के भ्रष्टाचार के बाद कुर्सी पर बैठे जी के श्रीवास्तव का नया घोटाले प्लान तैयार, अब पुराने तालाबो को नया दर्शाकर पेमेंट करने की तैयारी




शिवपरी। पोरही जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बमरा पाठनपुर में ठाकुर बाबा के मंदिर के पास अमृत सरोवर के तहत करीब 16 लाख 47 हजार रुपए की लागत से नवीन तालाब का निर्माण कार्य होना था लेकिन नवीन तालाब का निर्माण कार्य न करते हुए पुराने तालाब को ही कागजो में नया दर्शा दिया है पुराने तालाब से लाल मुरम खोदकर तालाब की पार बना दी। इस तरह से करीब 16 लाख 47 हजार रुपए की राशि का आहरण करने की तैयारी कर ली गई है तालाब की पार को मजबूत करने न तो पत्थर लगाए गए और न ही तालाब के पानी की निकाशी के लिए किसी प्रकार का कोई गेट बनाया गया है खास बात तो यह है कि ठंडो के दिनो में भी तालाब में पानी की एक बूंद भी नहीं है इंजीनियर सरपच सचिव और विभाग के अधिकारियों ने बिना जांच पड़ताल किए ही इसका पेमेंट करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस कार्य की फाइल विभाग तक पहुंच चुकी है और कुछ दिनो में इसका पैमेंट भी होने वाला है। आपको बता दे की विभाग के ईई जी के श्रीवास्तव पहले से ही करोडो रुपए का घोटाला कर चुके है और अब कुर्सी पर रहते फिर से घोटाला करने की तैयारी की जा रही है अगर इस कार्य की फाइल का पेमेंट होता है तो करीब 16 लाख 47 हजार रुपए की शासन की राशि का भ्रष्टाचार होगा अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित करने के बाद भी विभाग इसका पेमेंट करता है यह फिर जांच पड़ताल करेगा।